हमारे खाते की बैंक पासबुक खो जाती है तो अक्सर हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण हम अपने खाते का संचालन नहीं कर पाते हैं।आमतौर पर यह देखा गया है कि हर एक बैंक में नई पासबुक जारी करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ बैंक इसमें पहले FIR करने को कहते है। तब वह खाते की नयी पासबुक जारी करते हैं। कुछ बैंक केवल आपके आवेदन पत्र देने पर ही नयी पासबुक जारी कर देते हैं। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस पूरे आर्टिकल में बात करेंगे अलग अलग स्थितियों को देखते हुए आप किस तरह आवेदन पत्र लिख सकते हैं।1.बैंक पासबुक खो जाने पर नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र।, 2.बैंक पासबुक फट जाने या खराब हो जाने पर नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र ।
बैंक पासबुक खो जाने पर नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र
बैंक पासबुक खो जाने पर नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र आप निम्न प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
बैंक पासबुक फट जाने या खराब हो जाने पर नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र
बैंक पासबुक फट जाने या खराब हो जाने पर नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र आप निम्न प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
अन्य पढ़ें –