भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) क्या है? | भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक | SIDBI | सिडबी | सिडबी का इतिहास | History ऑफ SIDBI | STANDUP INDIA PORTAL | SIDBI के कार्य | What is SIDBI and its function | सिडबी की स्थापना कब की गई थी?

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) की स्थापना 1990 में संसद के अधिनियम के अंतर्गत की गई थी। सिडबी एमएसएमई(MSME) या माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइज का प्रमोशन, वित्त पोषण और विकास को लेकर पूरी प्रक्रिया पर काम करता है।एमएसएमई(MSME) और इससे संबंधित अन्य विभिन्न इकाइयों के समन्वय पर भी कार्य करता है। सिडबी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित हैं।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) के कार्य
1. एमएसएमई(MSME) को इनडायरेक्ट लैंडिंग की सुविधा बैंक, एनबीएफसी(NBFC) एसएफबीएस(Small Finance Banks) एमएफ आई(माइक्रो फ़ाइनेंस इंस्टीट्यूट) एवं New-Age फिनटेक के माध्यम से प्रदान करता है।
2.एमएसएमई(MSME) को सीधे तौर पर ऋण भी प्रदान करता है।
3. फंड आफ फंड चैनल के माध्यम से एंटरप्रेन्योर्स व स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देता है।
4. सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के प्रमोशन पर व विकास के लिए कार्य करता है।
5. केंद्र में राज्य सरकारों की एमएसएमई(MSME) के लिए बनाई गई योजनाओं की सफलता के लिए नोडल एजेंसी की तरह कार्य करता है।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) की हिस्सेदारी(Shareholding)
वर्तमान में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) में 20.85% भारत सरकार की हिस्सेदारी, एसबीआई की 15.65%, LIC(एलआईसी) की 13.33%, नाबार्ड(NABARD) की 9.36% व 40.81 प्रतिशत की हिस्सेदारी अन्य संस्थाओं की है।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) का इतिहास
☑ 2 अप्रैल 1990 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) की स्थापना में संसद के अधिनियम के अंतर्गत की गई थी।
☑ सन 1992 से सूक्ष्म लघु उद्योग के लिए बिल डिस्काउंटिंग प्रारंभ की गई।
☑ सूक्ष्म उद्योग के लिए ऋण योजना प्रारंभ की गई।
☑ सिडबी वेंचर कैपिटल की स्थापना सन 1999 में की गई।
☑ सन 2000 में सीजीटीएमएसई(CGTMSE) योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत ₹100 लाख तक के Collaterals व गारंटी के विना ऋण बैंकों द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। जिसकी सीमा वर्तमान में बड़ा कर दो करोड़ कर दी गई है।
☑ SMERA एवं ISTSL की स्थापना 2005 में हुई।
☑ सन 2008 में ISRAC यानी India SME Asset Reconstruction Company Ltd की स्थापना की गई।
☑ 2010 में NTREES की स्थापना की गई जो NSE व SIDBI के साथ मिलकर ReXIL पोर्टल के माध्यम से एमएसएमई(MSME) के लिए बिल डिस्काउंटिंग की सुविधा प्रदान करता है।
☑ सन 2012 में पीएसआईजी(PSIG) या Poorest States Inclusion Growth योजना की शुरुआत की गई जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब राज्यों में गरीब व्यक्तियों मुख्यत: महिलाओं की आमदनी में वृद्धि करना है। इस योजना में मध्य प्रदेश, उड़ीसा व बिहार जैसे राज्य शामिल है।
☑ सन 2015 में मुद्रा(MUDRA) की स्थापना की गई। जिसके तहत छोटे व्यवसाय के लिए ₹10.0 लाख तक के ऋण प्रदान करता है जिमसे कोई भी Collaterals व गारंटी नहीं लिए जाते हैं।
☑ सन 2016 में स्टैंड अप इंडिया पोर्टल की स्थापना की गई जिसके द्वारा महिलाओं, SC/ST के व्यक्तियों को सिक्योरिटी व गारंटी फ्री ₹10.0 लाख से एक करोड़ तक की ऋण की सुविधा प्रदान की जाने लगी।
☑ उद्यमी मित्र पोर्टल की स्थापना 2017 में की गई जिसके द्वारा मुद्रा में अन्य योजनाओं की प्रोसेसिंग व आवेदनों को ऑनलाइन किया जाने लगा।
☑ सन 2018 में पीएसबी लोन 59 मिनट्स पोर्टल की स्थापना की गई। जिसके द्वारा एक करोड़ तक के ऋण मात्र 59 मिनट में प्रोसेस या मंजूर किए जाने लगे।
☑ सन 2019 में माइक्रो फाइनेंस पल्स की स्थापना की गई इसका मुख्य कार्य सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देना है।
☑ सन 2020 में Fintech Pulse एवं इंडिया स्पॉट लाइट की स्थापना की गई जिसका कार्य फिनटेक इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें-प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या हैं। बैंक से ऋण(Loan) कैसे प्राप्त करें?
FAQs:
1.प्रश्न: सिडबी का मुख्यालय कहाँ है? | Bhartiya Laghu Udyog Vikas bank ka mukhyalay kahan hai
उत्तर- सिडबी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित हैं।
2.प्रश्न: सिडबी की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) की स्थापना 1990 में संसद के अधिनियम के अंतर्गत की गई थी।
3.प्रश्न: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) में किस किस की हिस्सेदारी(Shareholding)है?
उत्तर- वर्तमान में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) में 20.85% भारत सरकार की हिस्सेदारी, एसबीआई की 15.65%, LIC(एलआईसी) की 13.33%, नाबार्ड(NABARD) की 9.36% व 40.81 प्रतिशत की हिस्सेदारी अन्य संस्थाओं की है।
4.प्रश्न: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) के अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर- श्री सिवसुब्रमणियन रमण
5.प्रश्न: SIDBI का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI)
6.प्रश्न: सिडबी क्या है और इसके कार्य?
उत्तर- सिडबी एमएसएमई(MSME) या माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइज का प्रमोशन, वित्त पोषण और विकास को लेकर पूरी प्रक्रिया पर काम करता है।एमएसएमई(MSME) और इससे संबंधित अन्य विभिन्न इकाइयों के समन्वय पर भी कार्य करता है।
अन्य पढ़ें –
- Know about UPI(Unified Payments Interface) in detail.
- बैंक खाताधारक की मृत्यु होने पर पैसे का क्लैम कैसे करें
अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी तो इसे लोगो के साथ शेयर करे।